माँ से कहता हूँ कि बैराग्य मेरी नियती है तो माँ तो मानती ही नहीं। लेकिन मेरा मन बार बार वैराग्य धारण कर कुछ समाज से जुडी बातों पर काम करने को करता है। इसी लिए मैं अपने आप को कभी कभी उस वेश भूषा
वैसे तो एक पत्रकार हूँ,आपसे बातें करना चाहता हूँ,इसलिए लिखने जैसे कठिन काम करने की कोशिश करता हूँ। इस काम के अलावा मन के उन विचारों को आप तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ जिसे ना तो किसी ने देखा है, और ना ही किसी ने सुना है। एक शब्द में बताउँ तो मन के उन अनछुए पहलू को आपको बताने का मन करता है, जिसे मन में रख कर अकुलाहट होती है। इसी प्रयास में इंडियानामा के ज़रिए आप तक पहुँचने की कोशिश है । ये इंडियानाम आपको मेरे इस भारतभूमि के कई पहलू से भी परिचय कराएगा..।
No comments:
Post a Comment